#NationalHighway #TollPlaza #NH-334B #Sonipat #JharothiVillage #Haryana
National Highway-334B पर गुजरने वाले drivers को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।Sonipat में Village Jharothi के पास स्थापित किए गए Toll Plaza को Friday सुबह 8 बजे शुरू कर दिया गया। नए National Highway पर सफर करने वाले वाहन चालकों को Toll Tax देकर यहां से गुजरना होगा। अलग-अलग vehicles के लिए अलग-अलग Rate तय किए गए हैं। वहीं National Highways Authority of India के नियमों के तहत Jharothi Toll Plaza के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र के वाहन चालकों को टोल फीस से छूट दी गई है।